8.16.2018

General Knowledge Question



Question (1) नाथूला दर्रा भारत के किस राज्य में है?
Answer:- सिक्किम में ।
Question (2) किस वर्ष मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता प्रारंभ हुई?
Answer:- 1951 ई. में ।
Question (3) वंश परम्परा तथा विकास किसके द्वारा तय होता हैAnswer:- जीन के द्वारा ।
Question (4) देवगिरिवारंगलमालाबारएवं मदुरा विजय के दौरान अलाउद्दीन खिलजी कीसेना का सेनापति कौन था?
Answer:- मलिक काफूर ।
Question (5) भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी कौनसी है?
Answer:- पी.टी.आई. ।
Question (6) सर्वप्रथम किस भारतीय साहित्यकार को नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?
Answer:- रवीन्द्रनाथ टैगोर को ।
Question (7) प्रतिरक्षा शब्दावली में हमले के नियत समय को क्या कहा जाता है?
Answer:- जीरो आवर ।
Question (8) एनी बेसेंट ने ‘होमरूल लीग’ की स्थापना कब की?
Answer:- सितम्बर, 1916 ई. में ।
Question (9) समुद्र पार भारत का सबसे निकटतम पड़ोसी देश कौन है?
Answer:- श्रीलंका ।
Question (10) सूर्य और पृथ्वी के के बीच अधिकतम दूरी कब होती है?
Answer:- 4 जुलाई को ।
Question (11) ‘जन्म मृत्यु पंजीकरण अधिनियम’ कब अस्तित्व में आया?
Answer:- 1969 ई. में ।
Question (12) हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल से नक्कासीदार ईंटें मिली हैं?
Answer:- कालीबंगा ।
Question (13) तंजौर शैली किस नृत्य की प्रमुख शैलि हैं?
Answer:- भरतनाट्यम की ।
Question (14) कान पर ध्वनि का प्रभाव कितने समय तक रहता है?
Answer:- 1/10 सेकंड ।
Question (15) भारतीय संविधान का कौनसा अंग समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने की प्रेरणादेता है?
Answer:- राज्य के नीति निदेशक तत्व ।
Question (16) कौनसा पुरस्कार एशियाई नोबेल पुरस्कार के नाम से जाना जाता है?
Answer:- रैमन मैग्सेसे पुरस्कार ।
Question (17) संविधान के अधिकांश अनुच्छेदों को संशोधित करने के लिए कौनसी प्रक्रियाअपनाई जाती है?
Answer:- साधारण बहुमत ।
Question (18) नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
Answer:- मदर टेरेसा ।
Question (19) रेग्युलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया?
Answer:- 1773 ई. में ।
Question (20) आर्थिक नियोजन किस सूची में है?
Answer:- समवर्ती सूची ।
Question (21) ‘काशी हिन्दू विश्वविद्यालय’ की स्थापना कब की गई?
Answer:- 1916 ई. में ।
Question (22) ‘ईस्ट इंडिया एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की?
Answer:- दादा भाई नौरोजी ने ।
Question (23) मंजूर उल हक किस क्षेत्र से सम्बंधित हैं?
Answer:- गायन से ।
Question (24) प्रोअमर्त्य सेन को किस क्षेत्र में योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान कियागया?
Answer:- अर्थशास्त्र ।
Question (25) भारत में किस नदी का जलग्रहण क्षेत्र सर्वाधिक विस्तृत है?
Answer:- गंगा नदी का ।

General Science



  • D.T. का उपयोग किस रूप में होता है – कीटनाशक के रूप में
  • धोवन सोडा का रासा‍यनिक नाम है – सोडियम कार्बोनेट
  • हड्रडियों और दाँतों का मुख्‍य संघटक है – कैल्सियम फॉस्‍फेट
  • ‘कांसा’ मिश्रधातु है – तांबा तथा टिन का
  • इलेक्‍ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृति होती है – क्‍लोरीन में
  • किस गैस के सड़े अंडे की गंध आती है – H₂S
  • एक उड़ते हुए चक्‍के की प्रति सेकेण्‍ड घूर्णन किससे मापी जाती है – स्‍ट्रोबोस्‍कोप
  • द्रव की बूँद द्वारा सिकुड़ने तथा न्‍यूनतम आयतन ग्रहण करने की प्रवृति किस गुण के कारण होती है – पृष्‍ठ-तनाव
  • ‘कार्बोरेटर’ होता है – पेट्रोल इंजन में
  • डायोड से धारा बहती है – एक दिशा में
  • शयानता की ‘SI’ इकाई है – प्वाइज
  • निकट दृष्टि-दोष को दूर करने के लिए उपयोगी लेंस है – अवतल
  • अंडो में किस प्रोटीन की अधिकता होती है – ऐल्‍बुमिन
  • जल का विदुत विश्‍लेषण में ऑक्‍सीजन कहां पर संचित होता है – एनोड पर
  • तांम्‍बा, चादी, एल्‍यूमिनियम तथा सोना में अधिकतम तन्‍य है – सोना
  • सीमेंन्‍ट, बालू एवं जल का मिश्रण क्‍या कहलाता है – मोर्टर
  • समु्द्र के अन्‍दर संचाए एवं स्थिति आकलन के लिए प्रयोग किया जाने वाला यंत्र है – सोनार
  • किसी संचायक सेल में क्‍या संचित रहता है – रासायनिक ऊर्जा
  • सड़कों को प्रकाशित करने के लिए प्रयुक्‍त बतियां किस क्रम में संयोजित होती है – समानान्‍तर क्रम में
  • लेजरों द्वारा उत्‍पन्‍न त्रिविमिय प्रतिबिम्‍ब कहलाता है – एक होलो ग्राम
  • कार्बन, पीतल, ऐरोजल तथा तांबा में सबसे हल्‍का पदार्थ है – ऐरोजेल
  • ध्‍वनि तरंग के …. से प्रतिध्‍वनि उत्‍पन्‍न होती है – परावर्तन
  • यदि एक चालक के तापक्रम को बढ़ा दिया जाए तो इसका प्रतिरोध – बढेगा
  • रेडियो तरंगों की चाल होती है – 310 m/s
  • सोल्‍डर किसका मिश्रधातु है – Sn+Pb
  • हवा का बुलबुला कार्य करता है – अवतल लेंस जैसा
  • ‘डिप्‍थीरिया’ से प्रभावित होने वाला अंग है – श्‍वासं नली
  • मार्श गैस कहलाता है – मीथेन
  • अम्‍लीय वर्षा की प्रमुख घटक है – SO₂
  • विदुत सेल स्‍त्रोत है – विदुत ऊर्जा का
  • ‘वर्षा उपहार’ किस फसल की प्रजाति है – भिंडी
  • कपास के लिए उपयुक्‍त काली मिट्टी में अधिकता होती है – मांटमारिलो नाइट्राइट की
  • ‘मैनोमीटर’ का प्रयोग किसने मापक के लिए किया जाता है – गैस का दाब
  • ‘कैलोरी’ इकाई है – उष्‍मा की
  • आंशिक रूप से पानी में डुबी हुई सीधी छड़ का झुकी हुई मालूम पड़ने का कारण है  अपवर्तन
  • विदुत चुम्‍बक बना होता है – मृदु लोहे का
  • केवल दो तत्‍व कक्षा तापक्रम पर द्रव स्थिति में रहते है, ये है – ब्रोमीन और पारा
  • 1 माइक्रोन बराबर होता है – 0.001 मिमी. के
  • पृथ्‍वी की वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस है – नाइट्रोजन
  • कॉस्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र है – NaOH
  • R-h फैक्‍टर सामान्‍यतया किससे संबद्ध माना जाता है – रक्‍ताधान
  • लोलक की लम्‍बाई एक-चौथाई हो जाती है, तो इसका आवर्तकाल हो जायेगा – आधा
  • घनत्‍व का C.G.G. मात्रक है – ग्राम/सेमी.³
  • G.S. प्रणाली में बल की इकाई है – डाईन
  • मानव शरीर के किस भाग में पायरिया रोग लगता है – दाँत व मसूड़े
  • 4पर विशुद्ध जल का घनत्‍व होता है – 1000 किग्रा/मीटर³
  • MKS प्रणाली में यंग के प्रत्‍यास्‍था गुणांक की इकाई है – न्‍यूटन/मीटर²
  • घण्‍टा (बेल) धातु में होता है – तांबा और टिन
  • 1 नैनोमीटर किसके बराबर होता है – 10¯⁹मीटर
  • ‘लक्‍स’ किसकी इकाई होती है – प्रदीप्ति का स्‍तर
  • NaCl रासायनिक सूत्र है – नमक का
  • ‘टिबिया’ हड्डी पायी जाती है – पैर में
  • ‘क्रायोलाइट’ किस धातु का प्रमुख अयस्‍क है – एल्‍यूमिनियम
  • पारिस्थितिक तंत्र में उच्‍चतम पोषण स्‍तर किसे प्राप्‍त होता है – सर्वाहारी
  • ‘ट्रि‍प्सिन’ का निर्माण होता है – अग्‍नाशय में
  • आंख में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण होता है – पारितारिका के द्वारा
  • पर्वतों पर ठंड महसूस होने का कारण है – वातावरण के कम दबाव
  • एक गतिमान वस्‍तु स्‍वयं पृथ्‍वी पर क्रमश: विश्राम हेतु आती है – गुरूत्‍व के कारण
  • बी.सी.जी. के टीके ….. रोकने हेतु प्रयुक्‍त होती है – टी.बी.
  • SONAR का विस्‍तारित रूप है – साउण्‍ड ऑफ नेविगेशन एंड रेंजिंग
  • दूध में वसीय तत्‍व कम हो जाता है – बरसात में
  • ‘भारी जल’ में होती है – हाइड्रोजन की जगह ड्यूटेरियम
  • आद्योगिक रूप से पॉलीथीन का निर्माण किसके बहुली करण से होता है – इ‍थिलीन
  • परम शून्‍य तापमान है – वह न्‍यूनतम तापमान जो सैद्धांतिक रूप से संभव है
  • टीकाकरण की खोज की – एडवर्ड जेनर ने
  • कपड़े के रंग का विरंजन करने वाला अभिकारक है – सल्‍फर डाइऑक्‍साइड
  • नाइट्रोजन स्थिरीकरण में होता है – वायुमंडलीय नाइट्रोजन का उपयोगी नाइट्रोजन यौगिकों में परिवर्तन
  • ग्रह होते है – अदीप्‍त पिण्‍ड, जो नहीं टिमटिमाते है
  • आग पकड़ने के लिए कौन-सा फाइबर न्‍यूनतम पवृत है – सूती
  • नॉन-स्टिक रसोई के बर्तन पर परत होती है – टेफलॉन का
  • पोटैशियम, सोडियम, लीथियम तथा सीसा धातुओं में से किसमें न्‍यूनतम ग्‍लनांक होता है – पोटैशियम का
  • ‘बैकेलाइट’ किसका बहुलक है – फॉमेल्‍डीहाइड तथा फीनोल का
  • समान अणु-सूत्र तथा अलग-अलग सरंचना सूत्र वाले यौगिक कहलाते है – आइसोमर
  • किस लोहे में कार्बन की प्रतिशतता सबसे कम होती है – पिटवां लोहा
  • 18 कैरेअ सोना में शुद्ध स्‍वर्ण की प्रतिशतता कितनी होती है। – 75
  • गंदे सार्वजनिक मुत्रालय में से कौन-सी गैस निकलती है – अमोनिया
  • लाफिगं गैस है – नाइट्रस ऑक्‍साइड
  • मोह मापनी का उपयोग किसको मापने के लिए किया जाता है – धातुओं की कठोरता
  • CaCo₃ सूत्र का सामान्‍य नाम है – संगमरमर का
  • रेडियोधर्मी तत्‍व कितने प्रकार की किरणे छोड़ते है – तीन
  • पृथ्‍वी के निकटतम ग्रह कौन है – शुक्र
  • एक व्‍यक्‍ति का पृथ्‍वी पर न्‍यूनतम दाब होता है, जब वह – पृथ्‍वी पर लेटा होता है
  • दो वस्‍तुओं के बीच की दूरी जब आधी कर दी जाती है, तो उनके बीच गुरूत्‍वाकर्षण बल  चार गुणा हो जाता है
  • रडार का आविष्‍कार किसने किया था – अलबर्ट टेलर
  • इलेक्‍ट्रॉन, प्रोट्रॅान का भार का होता है – 1836 वां भाग
  • दूरस्‍थ वस्‍तुओं के अवलोकन हेतु कौन-सा यंत्र प्रयुक्‍त होता है – बाइनोक्‍युलर
  • हाइड्रोजन की खोज किसने किया था – हेनरी कैवेंडिश
  • चक्रवात में हवा किस तरफ से आती है – केन्‍द्र की ओर से
  • उबलते जल की अपेक्षा भाप से जलन अधिक महसूस होती है क्‍योंकि – जल की अपेक्षा भाप की गुप्‍त उष्‍मा अधिक होती है
  • फॉस्‍फोरस का सूत्र होता है। 
  • ‘सोनार’ अधिकांश्‍त: प्रयोग में लाया जाता है – नौ संचालकों द्वारा
  • नमकीन जल में उगने वाला पौधा को क्‍या कहते है – हैलोफाइट
  • किसी वस्‍तु का संवेग किस पर निर्भर करता है – द्रव्‍यमान और वेग दोनों पर
  • हवा का वाष्‍प घनत्‍व कितना होता है – 14.4
  • परमाणु में अवस्थित सबसे हल्‍का कण है – इलेक्‍ट्रॉन
  • बिजली के चमकने पर कौन-सी गैस उत्‍पन्‍न होती है – NO₂
  • कोई बंद कमरे में नही सो सकता है जहां चारकोल जल रहा हो, क्‍योंकि – चारकोल कार्बनमोनोऑक्‍साइड उत्‍पन्‍न करता है जो हवा में ऑक्‍सीजन मात्रा को घटता है
  • भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है – जल में शर्करा का घुलना
  • मिट्टी की उर्वरता घटायी जाती है – गहन खेती से
  • एक उभयचर पशु है – मेढ़क
  • उर्जा का मुख्‍य नवीकरणीय स्‍त्रोत है – जानवरों के गोबर
  • एल.पी.जी. सिलेण्‍डर का वजन गैस के साथ कितना होता है – 14.2 किग्रा.
  • ‘चिली साल्‍टपीटर’ का रासा‍यनिक सूत्र क्‍या है – NaNO₃
  • क्‍वथनांक बढ़ता है – दबाव बढाने से
  • किस बीमारी में मस्तिष्‍क में सूजन हो जाती है – मेनन्‍जाइटिस
  • द्रव अवस्‍था में पाया जाता है – ब्‍यूटेन
  • ‘लेक्सिकोग्राफी’ क्‍या है – शब्‍द कोष रचना की कला
  • सौरमण्‍डल का सबसे गर्म ग्रह कौन-सा है – शुक्र
  • यूरिया का रासायनिक सूत्र क्‍या है – NHCONH
  • न्‍यूटन के गति के प्रथम नियम से परिभाषा मिलती है – बल की
  • ‘लक्‍स’ इकाई है – प्रदीप्ति के स्‍तर का
  • भ्रुण को भोजन किस माध्‍यम से प्राप्‍त होता है – गर्भनाल द्वारा
  • रासायनिक उर्जा का विदुत उर्जा में परिवर्तन होता है – बैटरी में
  • ऑटोमाईल बैटरी में उपयोग अम्‍ल है – सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल
  • समुद्री जल में सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्‍व कौन-सा है – सोडियम
  • बर्फ पर आदमी के चलने पर फिसलन होती है – क्‍योंकि वहां घर्षण नहीं होता है
  • किस कारण उपग्रह पृथ्‍वी की प्रदक्षिणा करता है – गुरूत्‍वाकर्षण बल
  • तरंगदैर्ध्‍य सामान्‍यत: मापा जाता है – मीटर में
  • LPG में मुख्‍यत: समावेश होता है – प्रोपेन तथा ब्‍यूटेन का
  • -40समान होता है – (40) के
  • भोजन में लोहे की कमी के कारण होता है – एनीमिया 

Kinemaster apk download free