8.16.2018

General Science



  • वायु में कौन-सी गैस की मात्रा अधिक हैं। – नाइट्रोजन
  • सबसे अधिक तन्‍य तत्‍व हैं – सोना
  • कौन विदुत धारा का सबसे अच्‍छा चालक हैं – चांदी
  • हड्डियों तथा सीमेंट में कौन-सा तत्‍व समान रूप में पाया जाता हैं – कैल्सियम
  • घरेलू बिजली मीटर में विदुत उपयोग की माप होती हैं – वाट में
  • पारे का निम्‍न‍तम हिमांक होता हैं – 39(क्‍वथनांक(क्‍वथनांक 375)
  • मानव शरीर में रक्‍त को साफ करने का कार्य कौन करता है- किडनी (वृक्‍क)
  • भोजन की ऊर्जा को मापा जाता हैं – कैलोरीज में
  • प्रेशर कुकर में सब्जियां जल्‍दी पकाई जा सकती हैं क्‍योंकि – दाब बढ़ जाने से क्‍वथनांक बढ़ जाता हैं
  • एक फ्यूज तार का उपयोग …… के लिए होता है – हानि पहुँचाये बिना उच्‍च विदुत धारा के प्रवाह
  • रेडियो कार्बन डेटिंग ….. की उम्र ज्ञात करने के लिए प्रयुक्‍त किया जाता हैं – जीवाश्‍मों
  • पित स्‍त्रावित होता हैं – लीवर से
  • शरीर के भार का कितना प्रतिशत जल होता हैं – 65-80(लगभग)
  • प्रोटॉन की खोज की थी – गोल्‍डस्‍टीन ने
  • जब किसी वसतु को धनावेशित किया जाता हैं तो वह – इलेक्‍ट्रॉन खोता हैं
  • जब किसी बन्‍दूक से गोली दागी जाती हैं, तो वह पीछे की ओर धक्‍का देती हैं – क्‍येांकि प्रत्‍येक क्रिया के बराबर,पर विपरीत दिशाओं में प्रतिक्रिया होती हैं
  • कौन-सा गुण तत्‍व में सामान्‍य रूप से पाया जाता हैं – परमाणु संख्‍या
  • वह प्रक्रिया जिसमें एक भारी नाभिक टूटकर दो या दो से अधिक नाभिक में बदलते हैं तथा अधिम मात्रा में उष्‍मा प्रदान करते हैं, कहलाते हैं – नाभिकीय विखण्‍डन
  • विटामिन ‘A’ सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता हैं – गाजर में
  • पेट्रोलियम कहां पाया जाता हैं – अवसादी चट्टानों में
  • नाभिकीय संलयन को ताप-नाभिकीय अभिक्रिया भी कहते हैं क्‍योंकि – संलयन के लिए अत्‍यधिक उच्‍च तापमान की स्थितियों की आवश्‍यकता होती हैं
  • श्‍वेत रक्‍तकण कहलाता हैं – ल्‍यूकोसाइट्स
  • एड्स किसके संक्रमण के कारण होता हैं – विषाणु
  • सोडियम क्‍लोराइड को कहा जाता हैं – टेबुल साल्‍ट
  • एन्‍थ्रेक्‍स रोग किसमें पाया जाता हैं – भैंस, गाय
  • बुनसेन बर्नर किस सिंद्धात पर कार्य करता हैं – बरनौली के सिंद्धात
  • शक्‍कर के घोल का तापमान बढ़ाने पर शक्‍कर की विलेयता – बढ़ती हैं
  • भोजन का पाचन मुख्‍यत: किस अंग के द्वारा होता हैं – छोटी आंत
  • निकट दृष्टि-दोष का कारण हैं – नेत्र गोलकों का दीर्घीकरण
  • कुनैन किससे प्राप्‍त किया जाता हैं – सिनकोना
  • शुष्‍क बर्फ किसे कहा जाता हैं – ठोस कार्बन डाइऑक्‍साइड
  • ऑक्‍सीजन की खोज किसने की थी – जे. प्रीस्‍टले
  • एक प्रेशर कूकर खाना पकाने में लगे समय को घटा देता है, क्‍योंकि – कूकर के अंदर का क्वथनांक बढ़ता हैं
  • दूरबीन का प्रयोग किया जाता हैं – दूर स्थित वसतुओं को देखने के लिए
  • न्‍यूमिस्‍मैटिक क्‍या हैं – सिक्‍कों एवं धातुओं का अध्‍ययन
  • कौन-सा पदार्थ पीने के पानी को शुद्ध करने हेतु बड़े पैमाने पर प्रयुक्‍त होता हैं – क्‍लोरीन
  • सेक्‍सटैन्‍स एक उपकरण है जो मापता हैं – दो वस्‍तुओं के बीच कोणीय दूरी
  • अम्‍लवर्षा किसके पर्यावरण-प्रदूषण से बनता हैं – नाइट्रस ऑक्‍साइड व सल्‍फर डाइऑक्‍साइड
  • तांबे की गेंद को गर्म करने पर इसका घनत्‍व – घटता हैं
  • विदुत धारा का चुम्‍बकीय प्रभाव किसने खोजा – ओर्स्‍टेड
  • किण्‍वक हैं – जैविक उत्‍प्रेरक
  • किस अम्‍ल का उपयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता हैं – सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल
  • विदुत केतली में किसके द्वारा पानी गर्म होता हैं – चालन
  • आइसोहाइट रेखा नक्‍शे में किसका युग्‍मक बिंदु हैं – समवर्षा
  • विटामिन – A की कमी के कारण होती हैं – रतौंधी
  • दीर्घदृष्टि संपीडित व्‍यक्ति की विशिष्‍ट दृष्टि का न्‍यूनतम दूरी होती हैं – 25ᴄᴍ
  • जो मच्‍छर श्‍तीज्‍वर से परजीवी को संप्रेषित करता हैं, वह हैं – मादा-एनोफेलीज
  • चर्बी को हजम करने में जो पिन-द्रव सहायता करता हैं, वह सत्रावित हैं – जिगर से
  • कच्‍ची गाजर किसका अच्‍छा स्‍त्रोत हैं – विटामिन-A
  • लाल रक्‍त कण किसमें उत्‍पन्‍न होता हैं – अस्थिमज्‍जा में
  • अल्‍ट्रासोनिक तरंग का मात्रक क्‍या हैं – हर्ट्ज
  • बालकों में अन्धता का मुख्‍य कारण किस चीज की कमी हैं – विटामिन-A
  • कार्बुरेटर होता हैं – पेट्रोल इंजन में
  • वाष्‍पन की दर किस पर निर्भर नहीं करती हैं – द्रव का द्रव्‍यमान
  • ज्‍वार सबसे ऊँचा कब होती हैं – जब सूर्य और चंद्रमा पृथ्‍वी की एक ही ओर हेाते हैं
  • एक समतल दर्पण पर आपतित किरण 60° का कोण बनाती हैं तो परावर्तन कोण होगा – 30°
  • ध्‍वनि का वेग निर्भर करता हैं – तरंगदैर्ध्‍य पर
  • पानी और ‘चॉक’ (खडि़या) के मिश्रण को पृथक किया जा सकता हैं – वाष्‍पन द्वारा
  • परमाणु में प्रोट्रॅान रहते हैं – नाभिक के भीतर
  • परमाणु के नाभिक में उपस्थित होता हैं – प्रोट्रॉन तथा न्‍यूट्रॉन
  • ‘जंग’ (रस्‍ट) उदाहरण हैं – यौगिक का
  • जल का रासायनिक सूत्र है – H₂O
  • द्रव-बूंद की संकुचन और कम-से-कम क्षेत्र घेरने की प्रवृति का कारण हैं – पृष्‍ठ तनाव
  • नींबू एवं संतरे से कौन-सा वि‍टामिन पाया जाता हैं – विटामिन-C
  • मानव-शरीर का कौन-सा भाग ‘सधिं-शोथ (‍गठिया)’ से प्रभावित होता हैं – जोड़
  • गर्मी में सफेद कपड़े गहरे रंग के कपड़ो से अधिक आरामदेह क्‍यों होते हैं – क्‍योंकि सफेद कपड़े गहरे रंग के कपड़ों से कम उष्‍मा का अवशोषण करते हैं
  • मेघगर्जन की ध्‍वनि सुनाई देने से पहले बिजली की चमक दिखायी देती हैं – क्‍योंकि प्रकाश, ध्‍वनि से अधिक तीव्र गति से चलती हैं
  • भू-क्षरण को नियंत्रित किया जा सकता हैं – वृक्षारोपण द्वारा
  • कोयले के जलने से बनती हैं – कार्बन डाइऑक्‍साइड
  • वायु की संघटक गैसें सामान्‍यता होती हैं – नाइट्रोजन और ऑक्‍सीजन
  • हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्‍योंकि वे – दिन के समय ऑक्‍सीजन छोड़ते हैं और कार्बन-डाइऑक्‍साइड का उपभोग करते हैं
  • पंखा करने से शरीर में ठण्‍डा की अनुभूमि क्‍यों उत्‍पन्‍न होती हैं – शरीर पर आर्द्रता के वाष्‍पन के कारण ठण्‍डी अनुभव होती हैं
  • वैदुत उपकरणों पर केवल तभी कार्य करना चाहिए, जब वह उचित रूप से भूसम्‍पर्कित हो, ऐसा क्‍यों, – क्‍योंकि जब वैदुत लघु-पथन होता हैं तब उपभोक्‍ता को बिना कोई नुकसान पहुँचाये विदुतधारा भूमि में प्रवेश कर जाती हैं
  • बर्फ जल पर तैरती हैं, क्‍योंकि – यह जल से हल्‍की होती हैं
  • पारे को जब एक बर्तन में रखा जाता हैं, तो मेनिस्‍कस होता हैं – उतल
  • वर्षा की बूंद गोलाकार होती हैं – सतही तनाव के कारण
  • रेबीज के टीके की खोज किसने की थी – लुईस पाश्‍चर
  • परम दाब हैं – गेज दाब +1 बार

General Science



  • मानव शरीर में हड्डी एवं दांतों की संरचना के लिए आवश्‍यकत होता है – कैल्शियम और फॅास्‍फोरस
  • दंत चिकित्‍सक का दर्पण होता हैं – अवतल
  • रंगीन टी.वी. में प्राथमिक रंग होता हैं – नीला, हरा, लाल
  • आधुनिक आवर्त सारणी आधारित हैं – परमाणु क्रमांक पर
  • कार्बोहाइड्रेट मानव शरीर में किस रूप में टुटता हैं – ग्‍लूकोज
  • LPG का प्रमुख घटक का आण्विक सूत्र क्‍या हैं – C₄H₁₀
  • रबड़ आसानी से घुल जाता हैं – बेंजीन में
  • चाय में कौन का अम्‍ल होता हैं – टैनिक अम्‍ल
  • कांच पर लिखने में किस अम्‍ल का प्रयोग किया जाता हैं – हाइड्रोफ्लोरिक अम्‍ल
  • यूरिया किस प्रकार का फर्टिलाइजर हैं – नाइट्रोजन
  • पीतल मिश्रधातु हैं – तांबा और जिंक का
  • ज्‍योति तीव्रता मात्रक हैं – कैण्‍डेला का
  • राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता हैं – 28 फरवरी को
  • थर्मस फ्लास्‍क के आविष्‍कारक हैं – डेवर
  • स्‍थाई कठोरता का जल में होने का कारण हैं – कैल्शियम सल्‍फेट
  • टेटनस रोग किस जीवाणु से होता हैं – क्‍लोस्‍ट्रीडियम टिटैनी
  • एन्‍थ्रोपोलॉजी हैं – मानव विज्ञान का अध्‍ययन
  • निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए उपयोग किया जाता हैं – अवतल लेंस का
  • कपड़ा धोने वाला सोडा का रासायनिक नाम हैं – सोडियम कार्बोनट
  • सोना,पारा, बर्फ तथा लकड़ी में किसका घनत्‍व नयूनतम होता हैं – लकड़ी का
  • क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग होता है – रॉकेट में
  • मनुष्‍य का मेरूदंड संरक्षित होता हैं – कशेरूक दंड से
  • ऐम्‍बेस्‍टॉस हैं – रेशा युक्‍त खनिज
  • भारी मशीनों में स्‍नेहक के रूप में प्रयुक्‍त होता हैं – ग्रेफाइट
  • वायु के दिए गए आयतन में जलवाष्‍प की मात्रा को कहा जाता हैं – विशिष्‍ट आर्द्रता
  • ‘एथलीट फुट’ नामक बीमारी होता हैं – फंग्‍स (कवक) के कारण
  • नेत्रदान में दाता से लेकर आंख का कौन-सा हिस्‍सा प्रतिरोपित किया जाता हैं – कॉर्निया
  • कैमरा का कौन-सा भाग मानव नेत्र की रेटिना के समरूप हैं – फिल्‍म
  • सिलिकॉन हैं – एक अर्द्धचालक
  • विदुत चालक बनाने के लिए उपयुक्‍त होगा – मृदु लोहा
  • क्रोनोलॉजी किसका अध्‍ययन हैं – समय की अवधि का
  • फ्यूज वायर (तार) में प्रयुक्‍त पदार्थ होना चाहिए – निम्‍न ग्‍लनांक वाला
  • सिलिकन कार्बाइड का उपयोग किया जाता हैं – कांच उत्‍पादन में
  • रासायनिक ऊर्जा का वैदुत ऊर्जा में रूपान्‍तरण होता हैं – बैटरी में
  • सबसे चमकदार तारा हैं – साइरस
  • नोबेल गैस कहलाती हैं – हीलियम
  • ब्‍लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है – कैल्शियम हाइपोक्‍लोराइट
  • किस ग्रह का सूर्य का परित: परिभ्रमण काल अधिकतम हैं – वरूण
  • कौन-सा तत्‍व स्‍वंतत्र अवस्‍था में पाया जाता हैं – सल्‍फर
  • आलू उदाहरण हैं – रूपान्‍तरित तने का
  • भोजन का पाचन प्रारंभ होता हैं – मुँह से
  • हैलोजन में सबसे अधिक क्रियाशील हैं – क्‍लोरीन
  • वाट को प्रकट कर सकते हैं – जूल प्रति सेकेण्‍ड में
  • आलू किस कुल का हैं – सोलेनेसी
  • सूर्योदय या सूर्यास्‍त के समय सूर्य लाल दिखाई पड़ता हैं – प्रकाश प्रकीर्णन के कारण
  • प्रात:काल काफी मात्रा में ओस बनने का कारण हैं – साफ आसमान एवं साफ हवाएं
  • ऐल्‍कोहॉल उद्योग में किस कवक का उपयोग होता है – यीस्‍ट
  • कपड़े से स्‍याही या जंग के धब्‍बे छुड़ाने के लिए किसका प्रयोग होता हैं – ईथर का
  • मलेरिया होता हैं – माद एनोफिलीज मच्‍छर द्वारा
  • उष्‍मा का सबसे कम उष्‍मारोधी हैं – ऐल्‍युमिनियम
  • हीमोफीलिया एक आनुवंशिक दोष है, परिणाम है – रक्‍त का नहीं जमना
  • रसोई गैस का मिश्रण हैं – ब्‍यूटेन एवं प्रोपेन का
  • प्रकाशीय तंतु (ऑप्टिक फाइबर) का उपयोग कहां होता हैं – संचार में
  • अति चालकता तब प्राप्‍त होती है जब तत्‍व को – अति उच्‍च ताप पर गर्म किया जाता हैं
  • फलों के रस के परिरक्षण के लिए किस रासायन का प्रयोग किया जाता हैं – सोडियम बेन्‍जोएट
  • परमाणु विस्‍फोट में काफी ऊर्जा निकलती है, इसका कारण हैं – द्रव्‍यमान का ऊर्जा के मेंरूपान्‍तरण
  • ‘बेकेलाइट’ किस प्रकार का प्‍लास्टिक हैं – थर्मोसेटिंग प्‍लास्टिक के
  • जब वाष्‍प,द्रव में घनीभूत होता है, तो – यह उष्‍मा का निष्‍कासन करता हैं
  • वसा, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स एवं तेल में किसमें नाइट्रोजन पाया जाता हैं – प्रोटीन में
  • प्रकाश-तंतु किस सिद्धांत पर कार्य करते हैं – पूर्ण आतंरिक परावर्तन
  • वातावरण में मरीचिकाएं (मिराज) दिखाई देने का कारण हैं – प्रकाश का पूर्ण आतंरिकपरावर्तन
  • ऊर्जा के संरक्षण से तात्‍पर्य हैं – ऊर्जा न तो उत्‍पन्‍न की जा सकती हैं और न ही नष्‍ट की जा सकती हैं
  • दो समतलीयें शीशे एक-दूसरे के समांतर रखे हैं इसके बीच रखे बिम्‍ब का कुल कितना प्रतिबिम्‍ब बनेगा – अनंत
  • पानी के खारापन का कारण किसका घुलनशील लवण हैं – कैल्शियम एवं मैग्‍नीशियम
  • गाय के दूध में किस विटामिन की प्रचुरता होती हैं – विटामिन-B
  • कैप्‍लर का नियम संबंधित हैं – ग्रहों के गति से
  • शरीर के तापमान को नियंत्रित करता हैं – हाइपोथैलेमस ग्रंथि
  • वेल्डिंग उद्योग में कौन-सा गैस प्रयोग होता हैं – ऐसीटिलीन गैस
  • केल्विन स्‍केल में मानव शरीर का सामान्‍य तापमान कितना होता हैं – 310K
  • पौधे के किस भाग से जूट प्राप्‍त होती हैं – तना
  • किसी पदार्थ की पुरातात्विक महत्‍व को मानने के लिए आयु का मानक क्‍या होना चाहिए। C-14
  • समुद्र जल में किस तत्‍व की प्रचुरता होती हैं – आयोडीन
  • पृथ्‍वी की सतह पर एक लड़के का भार 600N है, तो उसका चांद पर भार होगा – 100N
  • संवेग …. का एक माप हैं – गति की मात्रा
  • किस हार्मोन को माद हार्मोन के रूप में जाना जाता हैं – एस्‍ट्रोजन
  • किस रोगाणु से निमोनिया होता हैं – बैक्‍टीरिया
  • हैलोजन में सर्वाधिक प्रभावशाली ऑक्‍सीकारक हैं – फ्लोरीन
  • क्षय रोग मानव शरीर के किस भाग को प्रभावित करता हैं – फेफड़ा
  • जिप्‍सम का रासायनिक नाम क्‍या हैं – कैल्शियम सल्‍फेट
  • आदर्श गैस की ऊर्जा किस पर निर्भर करती हैं – मोल की संख्‍या पर
  • कांसा मिश्रधातु है – तांबा तथा टिन का
  • एंग्‍सट्रम से मापा जाता हैं – तरंगदैर्ध्‍य की लम्‍बाई
  • हाइड्रोजन का प्राकृतिक स्‍त्रोत क्‍या हैं – कच्‍चा तेल
  • 18 कैरेट स्‍वर्ण में शुद्ध स्‍वर्ण का प्रतिशत होता हैं – 75
  • विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस कब मनाया जाता हैं – 7 अप्रैल को
  • दंत चिकित्‍सक किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग करता हैं – अवतल दर्पण
  • फेरल का सिद्धांत किससे संबंधित हैं – पवन की दिशा से
  • गोबर गैस में मुख्‍य रूप में पाई जाती हैं – मिथेन गैस
  • जूट में सड़न प्रक्रिया किस प्रकार होती हैं – सूक्ष्‍म जैविकीय
  • स्‍याही के धब्‍बो को मिटाने के लिए व्‍यवहार किया जाता हैं – ऑक्‍जैलिक अम्‍ल का
  • एक किलोवाट घंटा बराबर होता हैं – 36 10⁵J
  • तापक्रम में वृद्धि के साथ, धात्विक चालक का विशिष्‍ट प्रतिरोध – घटता हैं
  • भारत में AC सप्‍लाई की मानक आवृति होती हैं – 50 हर्ट्ज
  • एक ट्रॉसफॉर्मर मुख्‍यत: बदलता हैं – वोल्‍टेज को
  • चुम्‍बकीय क्षेत्र प्रबलता का मीट्रिक यूनिट हैं – ऑस्‍ट्रेड
  • प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है – आइसोप्रीन का
  • विदुत ऊर्जा की इकाई क्‍या होती हैं – किलोवाट घंटा
  • अर्द्धसूत्री विभाजन में गुणसूत्रों की संख्‍या होती हैं – आधी
  • अक्रीय गैस हीलियम के बाह्रातम कक्षा में इलेक्‍ट्रॅानों की संख्‍या होती हैं – 2
  • सूक्ष्‍मतम जीवित केशिका है – माइको प्‍लाज्‍मा
  • एकल स्‍ट्रेंडेड वाले डी.एन.ए. अणु कहां मिलते हैं – बैक्‍टीरियोफेज में
  • डायनामाईट बनाने में मुख्‍य रूप से प्रयोग होता हैं – नाइट्रोग्लिसरीन का
  • मानव शरीर में ऊर्जा की उत्‍पति होती हैं – उतकों में ऑक्‍सीजन पहुँचाकर
  • बेल्डिंग करने में किस गैस के मिश्रण का प्रयोग किया जाता हैं – ऑक्‍सीजन एवं एसीटिलीन
  • कृत्रिम सुगंधित पदार्थ बनाने में प्रयोग किया जाता हैं – एथिल एसीटेट
  • सबसे हल्‍का गैस हैं – हीलियम
  • किसी दर्पण की न्‍यूनतम लम्‍बाई क्‍या होनी चाहिए जिसमें एक व्‍यक्ति अपना पूरा प्रतिबिम्‍ब देख सके – उसकी लम्‍बाई का करीब-करीग आधा
  • परमाणु की प्रभावी त्रिज्‍या होती हैं – 10¯¹⁰ मी.
  • पृथ्‍वी की आयु ज्ञात की जा सकती हैं – यूरेनियम काल निर्धारण पद्धति से
  • पत्‍थरों एवं खनिजों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्‍व हैं – सिलिकॉन
  • धूमकेतु की पूँछ हमेशा सूर्य से दूर होती हैं – अपकेन्‍दी बल के कारण
  • किससे होकर गुजरते हुए प्रकाश की गति न्‍यूनतम हाती है – कांच
  • एस्‍कार्बिक एसिड है – विटामिन-C
  • विदुत मोटर के (AC) के आविष्‍कारक थे – निकोला टेस्‍ला
  • स्‍वर्ण की शुद्धता किस इकाई में व्‍यक्‍त किया जाता है – कैरेट में
  • गति के नियमो का प्रतिपादन किसने किया – न्‍यूटन ने

General Science



  • इंजन रेडियेटर में ताप किसके द्वारा स्‍थानान्‍तरित होता है – कन्‍डक्‍शन तथा कन्‍वेक्‍शन द्वारा
  • न्‍यूट्रॉन की खोज किया था – जेम्‍स चैडविक ने
  • ध्‍वनि की तीव्रता जो कर्ण पटल की क्षति का कारण हो सकती है – 160 db
  • आवेश की CGS पद्धति में इकाई क्‍या है – कूलाम्‍ब
  • पृथ्‍वी के भूपटल में कौन-सी तत्‍व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है – ऑक्‍सीजन
  • स्‍वर्ण किस पदार्थ में घुल जाता है – एक्‍वा रेजिया
  • एन्‍थ्रैक्‍स किसकी गंभीर बीमारी है – गाय तथा भैंस
  • रक्‍त को स्‍कंदन करने में सहायक होता है – विटामिन-K
  • फोटोक्रो‍मेटिक ग्‍लास में कौन-सा पदार्थ विद्मान होता है – सिल्‍वर ब्रोमाईड
  • मानव निर्मित प्रथम सिन्‍थेटिक तन्‍तु है – नाइलोन
  • आंख की अपारदर्शिता किस बीमारी में होती है – मोतियाबिंद
  • E=mc² किसने प्रतिपादित किया था – आइंस्‍टीन ने
  • सूर्य ममें नाभिकीय र्इंधन है – हाइड्रोजन
  • एक सेकेण्‍ड पेण्‍डुलम की अ‍वधि कितनी है – 2 सेकेण्‍ड
  • फोटाग्राफी में प्रयुक्‍त होती है – सिल्‍वर ब्रोमाइड
  • 25पर उदासीन विलयन का pH है – 7.0
  • वात्‍या भट्टी (ब्‍लास्‍ट फरनेस) में उत्‍पादित लोहा है – कच्‍चा लोहा
  • गुर्दो की सरंचनात्‍मक एवं कार्यात्‍मक यूनिट है – नेफ्रॉन्‍स
  • कोशिका गतिविधियां नियंत्रित की जाती है – माइटोकॉड्रिया द्वारा
  • श्‍वसन है – अपचनय (कैटाबोलिक) प्रक्रिया
  • हेनरी किसका मात्रक है – प्रेरकत्‍व का
  • चुना-पत्‍थर की चट्टान कायान्‍तरित होने पर बनती है – संगमरमर
  • न्‍यूमोनिया रोग किस अंग को प्रभावित करता है – फेफड़ा
  • विदुत चुम्‍बक के रूप में किस धातु का उपयोग होता है – लोहा
  • आइसक्रीम में जिलेटिन मिलाया जाता है – रवा बनने से बचाने के लिए
  • गोबर गैस का प्रमुख अवयव है – मिथेन
  • सबसे बड़ा बच्‍चा पैदा करने वाला प्राणी है – नीला ह्रेल (स्‍तनधारी)
  • ‘अनैटॉमी’ विज्ञान की शाखा है जिसका संबंध है – प्राणी एवं पौधे की आंतरिक रचना से
  • मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है – यकृत (लीवर)
  • कांसा मिश्रधातु है – तांबा और टिन का
  • 1 इंच बराबर होता है – 2.54 सेमी.
  • चन्‍द्रमा पर उतरने वाला पहला व्‍यक्ति कौन था – नील आर्मस्‍ट्रांग
  • सर्वग्राही रक्‍त समूह कौन-सा है – AB
  • ‘वर्णांधता’ का दूसरा नाम क्‍या है – डाल्‍टन प्रभाव
  • रतौंधी किसके कमी से कारण होता है – विटामिन-A
  • कोलेस्‍ट्रॉल किससे संबंधित है – वसा से
  • कोशिकाओं में तत्‍कालीन ऊर्जा उत्‍पादन के लिए लिया जाता है – ग्‍लूकोज
  • उच्‍च रक्‍त दाब का अर्थ होता है – सामान्‍य की अपेक्षा अधिक तेजी से रक्‍त का बहना
  • यदि लोलक की लम्‍बाई दूगनी कर दी जाए तो उसका आवर्तकाल – गुना हो जायेगा
  • जिसके नीचे पदाथ ठण्‍डा नहीं हो सकता वह संभावित न्‍यूनतम तापमान है – (15)
  • किस अम्‍ल से दूध में खट्टापन पैदा होता है – लैक्टिक अम्‍ल
  • रक्‍त ग्रुप को कितने वर्गों में बांटा गया है – 4
  • ब्रह्राण्‍ड में प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्‍व है – हाइड्रोजन
  • विटामिन-E का रासायनिक नाम है – टेकोफेरॉल
  • त्‍वरण की इकाई है – मी./से.²
  • स्फिग्‍मोमैनोमीटर मापता है – रक्‍तचाप
  • किलोवाट घंटा किसकी इकाई है – ऊर्जा
  • सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल का रासायनिक सूत्र है – H₂SO₄
  • अधिकांश्‍त: जीरोफाइट ….. में रहते है – मरूस्‍थलों
  • मानव शरीर में वेंट्रिकल पाये जाते है – ह्रदय में
  • पोर्टलैण्‍ड सीमेंट का मुख्‍य तत्‍व्‍ है – चूना, सिलिका, एल्‍युमिना तथा मैग्‍नेसिया
  • फोटोग्राफी में फिक्‍सर के रूप में प्रयोग होता है – सेाडियम थायोसल्‍फेट
  • विदुत रूप से परमाणु होता है – उदासीन
  • सबसे चमकने वाला ग्रह है – शुक्र

Kinemaster apk download free