- आनुवांशिकी उत्परिवर्तन किसमें होता हैं – डी.एन.ए.
- थासोसल्फेट आयन का I₂ से उपयचन काने पर प्राप्त होता हैं – So₄
- ज्योति तीव्रता की इाकई क्या हैं – कैण्डेला
- लेंज का नियम, किसके संरक्षण के नियम का परिमाण हैं – ऊर्जा
- प्रक्षेप्य का पथ होता हैं – परवलयाकार
- एथिल ऐल्कोहल पानी में अत्यंत घुलनशील हैं, क्योंकि वह पानी के साथ …. बनाता हैं –संवर्ग आबन्ध
- पॉजिट्रॉन की खोज किसने की – एंडरसन ने वर्ष 1932 में
- सिलिकॉन के क्रिस्टल की आकृति होती हैं – पिरामिडीय
- भारम में ऊर्जा का प्राथमिक स्त्रोत हैं – कोयला
- मेथाइल ब्रोमाइड को जब पौटेशियम सायनाइड के ऐल्कोहल के साथ उबाला जाता हैं, तो वह देता हैं – डाइमेथाईल र्इथर
- अश्रु गैस है – क्लोरो एसीटोफिनोन (क्लोरोपीक्रीन)
- एल्डिहाईड व कीटोन में भेद करने के लिए उपयोग होने वाली अभिक्रिया हैं – वुर्ट्स अभिक्रिया
- फेलिंग विलियन हैं – अमोनिएकल कॉपर सल्फेट का
- वह प्रोटीन, जो जल-विश्लेषण पर केवल अल्फा अमीनो अम्ल देता है, कहलाता हैं – संयुगमी प्रोटीन
- किसी परमाणु की परमाणु संख्या हैं – नाभिक में उपस्थित प्रोटॅान की संख्या
- ऊष्मा-गति का अध्ययन किस खंड पर स्वतंत्र हैं – समय
- मुक्त रूप से लटकी चुम्बकीय सूई भौगोलिक अक्ष के साथ कोण बनाता हैं – 18°
- बैक्टीरिया द्वारा फैलता हैं – टायफाइड (आंत बुखार)
- ‘Knesset’ क्या होता हैं – एक अल्ट्रामॉडर्न चुम्बकीय टेप चैंबर संगी रिकार्ड करने के लिए
- पानी पर तैरती वसतु का आभासी भार होता हैं – शून्य
- तड़ित की चमक उसकी गर्जन सुनाई देने से पहले देखने में आती हैं, क्योंकि – प्रकाश की गति ध्वनि की गति से अधिक होती हैं
- प्रकाश-संश्लेषण में हरे पौधों द्वारा कौन-सी गैस छोड़ी जाती हैं – ऑक्सीजन
- मधुमेह रोग प्रभावित करता हैं – अग्नाशय को
- तडि़त चालक की खोज …. के द्वारा किया गया – बेन्जामिन फ्रैंकलिन
- पोर्टलैण्ड सीमेंट का मुख्य तत्व हैं – लाईम, सिलिका तथा एलुमिना
- फोटोग्राफी में फिक्सर के रूप में प्रयोग होता हैं – सोडियम थायोसल्फेट
- रेक्टिफायर का प्रयोग किया जाता हैं – AC को DC में बदलने के लिए
- जब लोलक घड़ी की लम्बाई चौगुनी की जाती है जब उसकी समयावधि (आर्वतकाल) होगी – दोगुनी
- मृग-तृष्णा बनने का कारण हैं – पूर्ण आंतरिक परावर्तन
- चार रक्त समुदाय A,AB,B तथा O में से कौन-सा समुदाय सर्वदाता कहलाता हैं – O
- ब्लीचिंग पाउडर होता हैं – कैल्शियम क्लोराइड, कैल्शियम हाइपोक्लोराइट तथा बूझे हुए चूने का मिश्रण
- कौन-सी गेस का सर्वोच्च उष्मांक हैं – हाइड्रोजन
- प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता हैं उसकी – तरंगदैर्ध्य द्वारा
- सूर्य में विद्यमान असीमित ऊर्जा का स्त्रोत हैं – नाभिकीय संलयन
- कौन सबसे कम आग पकड़ने में प्रवृत है – नायलॉन
- एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए आवश्यक फॉस्फोरस कहां से मिल सकता हैं – दूध
- मिथेन गैस बनता हैं – सोडियम एसिटेट को सोडालाइम के साथ गर्म करने पर
- सार्स क्या हैं – विषाणु द्वारा फैलने वाली बीमारी
- एड्स नहीं फैलता हैं – बातचीत करने और छूने से
- मशुरूम हैं – फन्जाई (कवक)
- जल में तैरते हिमखण्ड का आयतन होता हैं – 1/9
- किसी तत्व की उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं – वाष्पीकरण
- तत्वों और यौगिकों के अणुओं को किसके द्वारा दर्शाया जा सकता हैं – रासायनिक सूत्र द्वारा
- जल का हिमांक हैं – 32
- रडर का उपयोग किसलिए किया जाता हैं – जहाजों, वायुयानों आदि को ढूँढने एवं मार्ग निर्देश के लिए
- शुष्क बर्फ किससे तैयर की जाती हैं – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
- चुम्बकीय कम्पास की सूई किस ओर इंगित करती हैं – चुम्बकीय उतर व चुबंकीय दक्षिण
- सर सी.वी. रमन को उनके ….. पर कार्य के लिए नोबल पुरस्कार मिला था – प्रकाश के प्रकीर्णन के अध्ययन
- समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता हैं – आभासी
- दूध के खट्टा होने का कारण हैं – बैक्टीरिया
7.20.2018
सामान्य विज्ञान
सामान्य विज्ञान
- किस ईंधन का उच्च कैलोरोफिक मान होता हैं – हाइड्रोजन
- 1 किलों बाईट बराबर होता हैं – 1024 बाईट्स
- ग्रीन-हाउस प्रभाव का परिणाम हैं – पृथ्वी पर औसत तापमान का बढ़ाना
- जब एक गैस के पात्र में दबाव बढ़ाया जाता हैं तो उसका द्रव्यमान – सदैव अपरिवर्तित रहेगा
- CFC जो ओजाने स्तर को प्रभावित करता हैं, का प्रयोग किया जाता हैं – रेफ्रिजरेटर में
- CFC क्या है, जो ओजोन स्तर को प्रभावित करता हैं – क्लोरोफ्लोरो कार्बन
- मानव किडनी स्टोन में उपस्थित प्रमुख रासायनिक यौगिक है – कैल्शियम ऑक्जेलेट
- रंगीन टी.वी. में किस तरह के प्रकाश के संयोग से रंगीन चित्र बनता हैं – नीला, हरा, लाल
- जब तालाब का बुलबुला सतह पर आता हैं, तो क्या होगा – आकार घट जाता हैं
- ध्वनि प्रदूषण के लिए मुख्य प्रदूषक हैं – शोरगुल
- प्रेशर कुकर में भोजन जल्दी पकता हैं, क्योंकि – दाब बढ़ने से पानी का क्वथनांक बढ़ जाता हैं
- अम्ल वर्षा मुख्यतया किस गैस के कारण होती हैं – So₂
- कौन-सा पदार्थ बायोगैस का सबसे महत्वपूर्ण घटक है – मिथेन
- गैल्वनीकरण के दौरान, लौह-प्लेट पर किसकी परत चढ़ाई जाती हैं – जस्ता
- पेनसिलीन की खोज किसने की थी – अलैक्जेंडर फ्लेंमिग
- एक पत्थर या धातु का पिंड सूर्य के चारों तरफ कक्षा में घूमे तो उसे कहते हैं – एस्टोइड
- तत्काल ऊर्जा के लिए एक खिलाड़ी को क्या दिया जाना चाहिए – कार्बोहाइड्रेट्स
- जब पारा एक बर्तन में जमा रखा जाता हैं तब उसके पास नवचंद्रक होगा – उतल
- निर्वात में यदि तीन वस्तु लोहा, कागज और पत्थर गिराया जाए तो पृथ्वी पर पहले कौन पहुँचेगा – तीनों वस्तुएं एक साथ आएगी
- प्लाजमोडियम से कौन-सा रोग होता हैं – मलेरिया
- क्रायोजेनिक इंजन प्रयुक्त होता हैं – रॉकेट में
- सोडियम को किसमें रखकर संचित किया जाता हैं – मिट्टी के तेल
- ‘मोह् मापनी का उपयोग किसको मापने के लिए किया जाता हैं – खनिज की कठोरता
- एक जल को भारी जल कहा जाता हैं – क्योंकि वह साबुन के साथ लगकर फेन नहीं उठाता हैं
- ब्रोमीन किस वर्ग का हैं – हैलोजन
- हुक का नियम लागू होता हैं – प्रत्यास्थता सीमा तक
- खून की कमी को कहते हैं – एनीमिया
- साबुन का बुलबुला किसके कारण रंगीन दिखाई पड़ता हैं – व्यतिकरण
- ट्रांसफार्मर का उपयोग किसमें किया जाता हैं – A.C. परिपथ में
- स्टेनेलेस स्टील में उपस्थित रहता हैं – क्रोमियम, आयरन, निकेल
- मधुमेह किसेक द्वारा संतुलित किया जाता हैं – इन्सुलिन
- रेडियो का आविष्कार किया था – जी.मार्कोनी ने
- स्टील, रबड़ से अधिक लचीला होता हैं क्योंकि – दबाव से तनाव का अनुपात अधिक हैं
- कोणीय वेग की इकाई हैं – रेडियन/सेकेण्ड
- आदर्श गैस समीकरण हैं – PV=nRT
- जल अपघटन से कौन-सा अमीनो अम्ल प्राप्त होता हैं – प्रोटीन
- जल पृष्ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण हैं – लोहा द्वारा विस्थापित जल का भार लोहे के भार से कम होता हैं
- ‘एम्पीयर’ माप ….. में इस्तेमाल किया जाता हैं – बिजली
- हवा माध्यम की चुम्बकीय प्रवृति या ग्रहण शालित्व कितनी होती हैं – शून्य
- सोडियम सक्सीनेट के विदुत अपघअन से प्राप्त होता हैं – C₂H₆
- डॉ. क्रिश्यचन बर्नार्ड ने सर्वप्रथम संपन्न किया – ह्रदय प्रत्यारोपण
- फेरिक हाइडोक्साइड कलिल को जमाने में निम्न में से कौन-सा विदुत अपघट्य सबसे कम सहायक हैं – K₃[Fe(CN)₆]
सामान्य विज्ञान
- बायोगैस में मुख्यतया होता हैं – मिथेन
- प्रतिध्वनि का कारण हैं – ध्वनि तरंगों का परावर्तन
- कोशिका के अन्दर सूचना प्रवाह होता हैं – RNA द्वारा
- ‘ग्लूकोमा एवं ट्रेकोमा’ बीमारी हैं – आंखो की
- हेनरी की इकाई हैं – प्रेरकत्व
- सामान्य आंख के लिए स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती हैं – 25सेमी.
- LPG किसका मिश्रण हैं – ब्यूटेन व प्रोपेन का
- कास्ट आयरन तन्य होता हैं – मैग्नीशियम मिलाने से
- विदुत ऊर्जा मापने के लिए उपयोग की जाने वाली मीटर कहलाता हैं – KWHमीटर
- किस सेल को संग्राहक सेल कहते हैं – द्वीतीय सेल
- किस पदार्थ के प्रतिरोध का ताप गुणांक लगभग शून्य होता हैं – सिल्वर
- बैटरी की अवस्था ज्ञात की जाती हैं – वोल्टमीटर द्वारा
- पीतल बनाने के लिए तांबे में – जिंक धातु अपश्रिमित की जाती हैं
- अश्रु गैस का रासायनिक नाम हैं – कोलोरो एसीटोफीनोन
- वाशिंग सोडा का सूत्र क्या हैं – Na₂CO₃
- जीन कोक को सबसे पहले आइसोलेट किया – हरगोविन्द खूराना ने
- शनि के रिंग्स के खोज का श्रेय किसे हैं – गैलिलियों को
- लेंज का नियम किसके संरक्षण का नतीजा हैं – ऊर्जा
- G की इकाई हैं – Nᴍ²/Kg²
- Ca(OH)² किसका रासायनिक सूत्र है – कास्टिक चुना (स्लेक्ड लाइमद)
- प्रकाशीय गेज किस सिद्धांत पर कार्य करता हैं – परावर्तन
- हरे पौधों का आवश्यक पोषक तत्व कितना हैं – 16 (लगभग)
- DNA का डबल हेलिक्स मॉडल दिया – वाटसन और क्रिक ने
- ‘एस्कार्बिक एसिड’ किसका रासायनिक नाम हैं – विटामिन-C का
- एक गैस के रूदोष्म दबाव के दौरान उसका तापक्रम – बढ़ता हैं
- प्रकाश के दो अलग स्वरूप हैं – परावर्तन व अपवर्तन
- पीतल ….. की मिश्रधातु हैं – तांबा और जस्ता
- क्वार्ट्ज का रासायनिक नाम हैं – सोडियम सिलिकेट
- टिबिया अस्थि …. में होती हैं – पैर में
- यकृत में संचित किया जा सकता हैं – विटामिन-A को
- तेल दीप में बती का तेल ऊपर उठता हैं – केशिकत्व क्रिया के कारण
- पराश्रव्य तरंगे क्या हैं – निर्वात में उत्पन्न ध्वनि तरंगे हैं
- ऐल्कोहॉल में ….. निहित हैं – कार्बन, हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन
- लाल रूधिर कणिका …… में बनती हैं – अस्थिमज्जा
- कौन-सा रोग विषाणु के कारण होता हैं – चेचक
- रिक्टर स्केल प्रयुक्त होता हैं – भूकम्प तीव्रता को मापने में
- कौन-सा विभाज्य नहीं हैं – परमाणु (डाल्टन के अनुसार)
- मलेरिया द्वारा प्रभावित अंग हैं – प्लीहा
- व्यक्ति का भार उस लिफ्ट में अधिक होगा जा त्वरित होगा – ऊपर की ओर
- स्वस्थ दांतों को पाने के लिए – मीट भोजन नहीं खाना चाहिए
- मिल्क ऑफ मैग्नेशिया का उपयोग किस रूप में होता हैं – अम्लरोधी पदार्थ
- कौन-सा अंग यूरिया जैसे अपशिष्ट पदार्थों को शरीर से बाहर करता हैं – गुर्दा
- शरीर में इन्सुलिन को स्त्रावित करने के लिए कौन-सी ग्रंथी उतरदायी हैं – पैनिक्रयाज
- टायफाइड किस अंग को प्रभावित करता हैं – आंत
- दाँतों में क्या होता हैं – कैल्शियम
- यदि कोई व्यक्ति दूर स्थित वस्तु को देखने में सक्षम नहीं है, तो वह किस रोग से ग्रस्त हैं – मायोपिया
- इन्द्रधनुष कब बनता हैं – अधिक बुँदे रहने पर
- सोना महत्वपूर्ण धातु क्यों हैं – आभूषण के कारण
- बर्फ जमने में जिलेटिन क्यों मिलाया जाता हैं – बर्फ को पिघलने से रोकने के लिए
- पानी से बर्फ बनना कौन-सा परिवर्तन हैं – भौतिक परावर्तन
- नीम का उपयोग किसमें किया जाता हैं – कैंसर रोधी एवं गर्भ निरोधक में
- अल्ट्रासोनिक वेभ का मात्रक क्या हैं – हर्ट्ज
- फैराडे के नियम संबंधित हैं – विदुत अपघटन से
- ‘वनस्पति में जीव होते हैं’ किसने कहा था – जी.सी.बसु ने
- न्यूमिसमैटिक क्या हैं – सिक्कों एवं धातुओं का अध्ययन
- रक्त का शुद्धिकरण करता हैं – वृक्क (किडनी)
- अमलगम में रहता हैं – Hg
- कैल्सियम कार्बाइड पर जल डालने से बनता हैं – ऐसीटीलीन गैस
- अष्ट्भुजाकार प्रिज्म में कितने फलक होते हैं – 10
- शर्करा को ग्लाइकोजन में बदल देती हैं – यकृत
- मायोपिया में होता हैं – दूर की वस्तु नहीं दिखाई पड़ना
- ‘गन धातु’ में होता हैं – Cu,Sn तथा Zn
- इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन में सबसे छोटा हैं – न्यूट्रॉन
- विटामिन-E का रासायनिक नाम हैं – टेकोफेरॉल
- फारेनहाइट पैमाने पर शु8 जल का क्वथनांक होता हैं – 212˚
- पौधों तथा पेड़ो के पतों का रंग हरा होने का कारण हैं – क्लोरोफिल का होना
- मेगर मापने का एक उपकरण हैं – इन्सुलेशन प्रतिरोध को
- वायु हैं एक …… – मिश्रण
- रिकेट्स है एक बीमारी – हड्डियों से संबंधित
- दृष्टि का हाइपर-मेट्रोपिया (दूर दृष्टि दोष) को ठीक किया जा सकता हैं – उतल लेंस द्वारा
- बॉक्साइट एक महत्वपूर्ण अयस्क हैं – एल्यूमिनियम का
- LPG में मुख्यत: उपस्थित रहता हैं – ब्यूटेन और प्रोपेन
- चमगादड़ अंधेरे में उड़ सकता है, क्योंकि – वे पराश्रव्य ध्वनियां उत्पन्न करते हैं
- वात्या भट्टी का प्रयोग होता हैं – अपचयन के लिए
- किसे मार्श गैस कहते हैं – मिथेन को
- एथिल एल्कोहल एक समायवी हैं – डाइमेथिल ईथर का
- बेकिंग सोडा (खाना बनाने में प्रयुक्त) का सुत्र हैं – NaHCO₃
- भारी जल का आण्विक सुत्र हैं – D₂O
- ऑक्सीकरण है क्षति – इलेक्ट्रॉनों की
- रबर आसानी से घुल जाता हैं – बेंजीन
- जल में सबसे कम घुलनशील गैस हैं – NH₃
- अमोनियम क्लोराईड के जलीय विलयन – अम्लीय होता हैं
- ऐमीनों अम्ल मिलते हैं – प्रोटीन में
- कौन-सा एक मानव निर्मित तन्तु हैं – रेयॉन
- ‘विटामिन’ सहायता नहीं करता हैं – पाचन क्रिया में
- दूषित जल जनित रोग नहीं हैं – फ्लोराइसीस
- अधिक ध्वनि उत्पन्न करता हैं – चिम्पांजी
- मोटर चालक पीछे की वसतु को देखता हैं – उतल दर्पण में
- ‘ओजोन परत’ मनुष्य की रक्षा करता हैं – पराबैंगनी किरणों से
- हीमोग्लोबीन में उपस्थित होता हैं – आयरन
- मानव शरीर में भोजन का पाचन के संदर्भ में लाइपेज का स्त्राव कहां होता हैं – अमाशय
- मिल्क ऑफ मैग्नेशिया हैं – Mg(OH)₂
- सबसे अधिक लोहा पाया जाता हैं – पालक में
- कौन-सा विटामिन यकृत में संचित किया जाता हैं – विटामिन A
- ‘हाइड्रोफाइट’ कहते हैं – बिना मिट्टी के उगने वाला पौधा को
- कैल्शियम कार्बाइड पर पानी गिरने से कौन-सी गैस उत्पन्न होती हैं – ऐसीटिलीन
- सेल्सियस वसतुओं के एल्टीट्युड मापने वाला यंत्र कहलाता हैं – एल्टीमीटर
- इलेक्ट्रीक आयरन में प्रयुक्त हीटर तत्व बना होता हैं – नाइक्रोम का
- जूल-सेकेण्ड इकाई हैं – कोणीय-संवेग का
- ध्वनि का अध्ययन कहलता हैं – एकॉस्टिक्स
- कोई किरण वायु से जल में प्रवेश करती है तो – तरंगदैर्ध्य घट जाता हैं
- ट्रांसफार्मर का प्रयोग होता हैं – वोल्टेज चेंज करने में
- गो दूध में पीलापन का कारण हैं – कैरोटिन
- मानव शरीर में पाचन का कार्य किस अंग में सम्पन्न होता हैं – छोटी आंत
Subscribe to:
Comments (Atom)
-
Railway Recruitment CELL RRC Various Zone Are Invited to Online Application Form for the Grop D Class IV Grade Vacancy 2018 Those Candida...
-
History is a subject that gives the facts and perspectives of past events. In its given premises, it includes a wide range of topics such ...
-
The central and most state boards uniformly follow the "10+2+3" pattern of education.:3 In this pattern, study of 10 years is do...
